प्रापर्टी डीलर की हत्या कर भाग रहे हाईकोर्ट के अधिवक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल बरामद 



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर भागे आरोपित को प्रतापगढ़ में पकड़ लिया गया है। आरोपित इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। कुंडा सर्किल के नवाबगंज थाने की पुलिस ने आरोपित मनीष यादव को बुधवार को दिन में करीब 11 बजे प्रतापगढ़ रायबरेली जनपद की सीमा पर ब्रह्मावली गांव के पास स्कॉर्पियो सहित पकड़ लिया गया है। वह हत्या को अंजाम देने के बाद लखनऊ से प्रयागराज भाग रहा था। 


वायरलेस पर सूचना पाने पर सक्रिय हुई पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पकड़ा गया आरोपित फिरोजाबाद जनपद के मसीरपुर थाना अंतर्गत धनापुर गांव का रहने वाला मनीष कुमार यादव पुत्र सुशील कुमार इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। वह गोरखपुर के रहने वाले दुर्गेश यादव को बुधवार की सुबह लखनऊ में गोली मारकर फरार हो गया। नवाबगंज पुलिस पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। वह अपनी स्कॉर्पियो कार को खुद चलाते हुए आ रहा था। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें हत्या में प्रयुक्त 32 एमएम की पिस्टल पांच कारतूस बरामद हुआ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार