पारिवारिक उलझन में आकर अधेड़ ने खाया जहर, हुई मौत
जनसंदेश न्यूज
मंड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के अमदहा कलवारी निवासी 50 वर्षीय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
शनिवार की देर साम रामसूरत पुत्र मंगरु उम्र 50 वर्ष पारिवारिक उलझन के कारण विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद रात में अचानक तबियत बिगड़ने लगा तो परिजनों ने आनन-फानन में उपचार हेतु घोरावल बाजार ले गये। जहां तबियत में सुधार न होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान लेकर पहुंचे। जहां अधेड़ को देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।