नहर के पास हाथ-मुंह धोने पहुंचा युवक, पैर फिसलने से नहर में गिरा, मौत
जनसंदेश न्यूज
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टीकला निवासी एक युवक की गुरुवार की शाम नहर में हाथ मुंह धोते समय पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को मामले की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टीकला गांव निवासी बबलू पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश उम्र 35 वर्ष मंडी समिति अहरौरा के पास हाथ मुंह धोते समय पैर फिसलने से नहर में डूब कर मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना पर अहरौरा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।