मुंशी का अपहरण कर जंगल में मारी गोली, चेहरे पर फेंका तेजाब, मची सनसनी
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र के रेही कला गांव के रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति का कार सवार शातिरों ने अपहरण कर बरगढ़ के जंगल उठा ले गए। जहां उसको गोली मारने के बाद पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिए। उसे मरा समझकर अपराधी कार लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्रयागराज जिला स्थित एसआरएन में दाखिल कराया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक औधोगिक क्षेत्र स्थित चक पुरे खुर्द, रेही कला गांव निवासी राजेश कुमार श्रीवास्तव (50) पुत्र संतोष कुमार श्रीवास्तव पतेवरा गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर मुंशी के पद पर कार्य करते हैं। प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह लगभग 8.30 बजे वह भठ्ठे पर पहुंचे और दोपहर लगभग 12.30 बजे बाइक लेकर वसूली करने के लिए नैनी क्षेत्र की ओर चल दिए।
बताया जाता है कि रास्ते में ही कार सवार शातिरों ने जबरन उन्हें अपने कार में अपहरण कर चित्रकूट जिला के बरगढ़ के जंगल उठा लाए। जहां उसे पहले गोली मारी गई और बाद में पहचान छुपाने के लिए उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया गया। उसे मरा समझकर कार सवार वहां से फरार होने लगे वह जंगल में रास्ता भटक गए और रिहायशी क्षेत्र की ओर जाने पर एक स्थान पर जाकर फंस गए।
इसी दौरान ग्रामीणों ने उस कार के नंबर को नोट कर लिए। तभी ग्रामीणों को जानकारी मिली कि जंगल में एक खून से लथपथ एक अधेड़ पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर चित्रकूट की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में उसे इलाज हेतु गंभीर हालत में एसआरएन हॉस्पिटल में दाखिल कराया। वहीं चित्रकूट जिले से संबंधित सीओ व एसपी अस्पताल पहुंचे और घायल अधेड़ से घटित वारदात के बारें में पूछताछ की। इस संबंध में एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्र के मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन कॉल रिसीव न होने पर उनसे बात नहीं हो पाई।