मीरजापुर के सिद्धनाथ दरी पर सेल्फी लेने के दौरान खाई में गिरा युवक, मौत
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के शक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत सिद्धनाथ की दरी पर अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने आये एक युवक की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के सिंधोरा घाट निवासी मनोज कुमार यादव उर्फ मयन 36 वर्ष पुत्र रामविलास रविवार को अपने साथियों के साथ रविवार को जलप्रपात सिद्धनाथ की दरी पर पिकनिक मनाने आया था। जहां पर सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसल जाने के कारण गहरे खाई में गिर गया। जिससे युवक की मौत हो गई। युवक के खाई में गिरते ही अफरा-तफरी मच गई।
साथियों व लोगों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के साथ युवक को गहरे खाई से बाहर निकाल कर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।