मऊ में डॉक्टर दंपति समेत 50 रिपोर्ट आई पॉजिटिव, धीरे-धीरे 2000 के करीब पहुंच रहा आंकड़ा 

जिले में अबतक 1868 लोग मिले हैं कोरोना पॉजिटिव


1433 मरीज हुए स्वस्थ, 417 एक्टिव कोरोना मरीज 

जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जिले में बुधवार को 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। संक्रमितों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के साथ सेनेटाइजेशन व कंटेनमेंट की कार्रवाई की जा रही है। 


कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि जिले से भेजे गये सैम्पलों में से बुधवार को 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को जांच के लिए एंटीजन से 1205 और आरटीपीसीआर से 501 व ट्रू नाट से एक सेम्पल लिए गए थे। 


बताया कि संक्रमितों में बहरीपुर से छह, रसूलपुर से एक, कचहरी से तीन, एचडीएफसी बैंक से दो, मदापुर से एक, समाउद्दीनपुर से एक, निजामुद्दीनपुरा से एक, भोपदपुर से एक, मुंहवा मोड़ से एक, कृषि अनुसंधान केंद्र कुशमौर से 11, भदसा मानोपुर से चार, घिचौरा से एक, रणवीरपुर से एक, परदहां मिल से एक, पिरूवा रानीपुर से एक, खटीकटोला से एक, विलासपुर से दो, जिला अस्पताल से चिकित्सक दंपति, रतनपुरा से तीन, मऊ शहर से एक, जिला अस्पताल से एक महिला कर्मचारी, ब्रह्मस्थान से एक, बीएसएनएल ऑफिस से एक, लुदुही से एक व भवरेंपुर से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। 


जनपद में एंटीजन से 37965 और आरटीपीसीआर से 29880 लोगों का सैम्पल जांच के लिये लिया गया।  जिले में अबतक कुल 1868  लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से 1433 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 417 है। संक्रमितों को आइसोलेट कर सेनेटाइजेशन और कंटेनमेंट की कार्रवाई की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार