मामा के साथ ननिहाल जा रही किशोरी को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत


जनसंदेश न्यूज
ड्रमण्डगंज/मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा बेलन नदी के पुल पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर बैठी बालिका की मौत हो गई। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार सपना 16 वर्ष पुत्री संतोष कुमार निवासी ग्राम मानिकपुर, थाना लालगंज से अपने मामा मुकेश के साथ ननिहाल केडवर, जनपद प्रयागराज जा रही थी। जैसे ही बरौंधा बेलन नदी के पुल पर पहुंचा कि मुकेश की गाड़ी गड्ढे से टकरा गई, वहीं बालिका बाइक से गिर गई। 


इस दौरान सड़क पर ड्रमंडगंज की तरफ से जा रही ट्रक ने बालिका को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंचे बरौधा चौकी प्रभारी लव सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए। चौकी प्रभारी बरौंधा लव सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक और ट्रक चालक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार