क्या मोदी सरकार के पास कोरोना वैक्सीन के लिए हैं 80 हजार करोड़?, सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने पूछा सवाल
नई दिल्ली। कोरोना महामारी से लड़ने में भारत के लिए अगली चुनौती पर बात करते हुए, सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार कोविड-19 टीकों की खरीद और वितरण के लिए 80,000 करोड़ हैं। उन्होंने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं क्या, क्योंकि भारत में सभी के लिए वैक्सीन खरीदने और वितरित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इतनी ही रकम की जरूरत है।पूनावाला ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को टैग करते हुए ट्वीट किया, यह अगली चुनौती है, जिससे देश को निपटना होगा।
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया, उत्पादित खुराकों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निमार्ता है, जो नए कोरोना के लिए कई अलग-अलग वैक्सीन पर काम कर रहा है। इसकी अलग-अलग संभावित वैक्सीन में बड़े पैमाने पर उत्पादन किए जाने के लिए एस्ट्राजेनेका-आॅक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की वैक्सीन भी शामिल है जो वैश्विक सुर्खियां बटोर रही हैं।साथ ही साथ यह खुद अपनी वैक्सीन का विकास भी कर रहा है।