क्षेत्र पंचायत की बैठक में 4.5 करोड़ का प्रस्ताव पास, तीन विभागों से नहीं रहा कोई कर्मचारी, सदस्यों ने की निंदा



जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। ब्लाक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख सरोज सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने गांव से कराये जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव पेश किया। वहीं पुराने को लेकर भी चर्चा किया गया। इस दौरान पंचम वित्त आयोग में दो करोड़, 15वां वित्त में एक करोड़, मनरेगा की पूरक कार्ययोजना 3.5 करोड़ का बजट प्रस्ताव पेश किया। 


बैठक में सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, वृध्दा, विधवा और विकलांग पेंशन के बाबत विचार विमर्श किया गया। वहीं कोरोना को देखते हुए बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। बैठक में बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग के किसी कर्मचारी के उपस्थित नहीं रहने पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों में बजट के अनुसार कार्य का वितरण किया जाय। 


बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नरायण सिंह, बीईओ प्रकाश चन्द्र यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार, सीडीपीओ आशिष वर्मा, एई पीडब्ल्यूडी सुदामा यादव, ग्राम प्रधान अरविन्द मिश्र, निरंजन मौर्य, गुलफाम अहमद मिक्कू, मुनिराज यादव, लोकनाथ, रविन्द्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरिशनंदन उपाध्याय, रामजी, नगीना एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सरोज सिंह व संचालन बीडीओ धर्मजीत सिंह ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार