कोटेदार पति ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को लाठी-डंडे से पीटा, राशन घटतौली की शिकायत करना पड़ा महंगा



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। कोटेदार के दुकान पर राशन लेने गये युवक को घटतौली की शिकायत करना भारी पड़ गया। आरोप है कि कोटेदार पति ने पीड़ित को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपी कोटेदार पति के खिलाफ संबंधित थाने में मुकमदा दर्ज कराया है। पीड़ित भाजपा का मंडल उपाध्यक्ष भी है, जिसके कारण मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी रोष है। 


सूचना के मुताबिक बीती शाम मुकेश मिश्रा पुत्र अमरजीत मिश्रा निवासी डडवा लोहारा, थाना अतरौलिया अपने गांव के ही कोटेदार के पति अंगद सिंह पुत्र इंद्रमणि सिंह द्वारा उनके कोटे की दुकान पर घटतौली की शिकायत की थी। जिसके बाद मुकेश मिश्रा शाम 6 बजे के करीब तेजापुर बाजार में रणजीत तिवारी की दुकान में बैठा था कि कोटेदार पति अंगद सिंह आकर मुकेश मिश्रा को अचानक लाठी से मारने लगे। जिससे मुकेश को काफी चोट लगी तथा भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि की मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। 



इसके बाद पीड़ित मुकेश मिश्रा ने आरोपी कोटेदार पति के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित की तहरीर पर अतरौलिया थाने में भा0 दं0 सं0 1860/ 323य 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। दूसरी तरफ घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसी घटना की घोर निंदा की गई। 
वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने बताया कि कि भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष की दबंगों द्वारा पिटाई कर दी गई। जिसकी हम लोग घोर निंदा करते हैं। इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता करके दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की की मांग की गई है, अगर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो इस प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अब यह मामला ले जाएंगे और कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाएंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार