किशोरी को युवक ने खेत में खींचकर की दरिंदगी की सारी हदें पार, पुलिस ने किया गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज़
हनुमानगंज/प्रयागराज। सराय इनायत थाना क्षेत्र के एक गांव कि 11 वर्षीय बच्ची के साथ गांव का ही एक युवक दरिन्दगी कि सारी हदें पार कर दी। मामला पिछले दिनों 27 अगस्त की शाम 7.30 बेजे का है बच्ची गांव में ही एक दूकान पर सामान लेने गयी थी। घर लौटते वक्त रास्ते में पहले से घात लगाए बैठा गांव का ही एक युवक मुँह दबाकर उसे धान के खेत में खींच ले गया। जहाँ उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। 


पीड़िता के परिजन उसे खोजते जब खेत कि ओर गए और उसके रोने की आवाज सुनकर उसके पास पहुँचे और उसने अपनी दास्तां परिजनों से बताई। जिसपर उसके पिता ने उसी दिन थाने आकर पुलिस को आपबीती बताई, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कोई ठोस कार्यवाही न कर मारपीट का मामला बताकर झूठा आरोप लगाने को कहा और आरोपी युवक को 29 अगस्त को शांतिभंग में चालान कर दिया गया। जिससे परिजन पुलिस के इस कार्यप्रणाली से काफी क्षुब्ध थे। और 4 सितम्बर को पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी इमरान पुत्र मुन्ने के खिलाफ पुलिस ने धारा 376/ व 3/4 पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेजा। इंस्पेक्टर सरायइनायत संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी युवक से कड़ाई से पुछताछ करनें के बाद उनके सच्चाई बताई और अपना जुर्म कबूल किया।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार