कल सीएम योगी ने एसपी को किया निलंबित, आज ज्वांइन करते ही एक्शन में नवागत एसपी, तीन इंस्पेक्टर, एक सिपाही संस्पेड
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी के महोबा एसपी मणिलाल पाटीदार के निलंबन के बाद नये एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन में आ गये है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए जिले के तीन इंस्पेक्टर सहित एक सिपाही को निलंबित कर दिया। नवागत एसपी की कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
निलंबित तीन इंस्पेक्टर में एक के ऊपर क्रशर व्यापारी इंद्र कांत त्रिपाठी पर रुपये देने के लिए दबाव डालने का आरोप है। वहीं दो पर एक प्राइवेट कंपनी की गाड़ियों के चालान काटने, एफआईआर करने और गाड़ी मालिक का उत्पीड़न करने का आरोप है। नवागत एसपी ने प्रारंभिक जांच में पाया कि कस्बा कबरई के जवाहर नगर निवासी क्रशर व्यापारी इंद्र कांत त्रिपाठी को इंस्पेक्टर कबरई देवेंद्र शुक्ला ने बुलाकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को रुपये देने के लिए दबाव बनाया था। वहीं निलंबित सिपाही राज कुमार कश्यप पर कबरई मंडी से सेटिंग करके तत्कालीन एसपी को लाभ पहुंचाने के आरोप लगे हैं।
इसके साथ ही थाना खन्ना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सरोज व थाना खरेला के तत्कालीन इंस्पेक्टर राजू सिंह ने एक्सप्रेस-वे में गिट्टी ढुलाई के लिए लखनऊ की एक प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार तिवारी की गाड़ियों से चालान काटने के साथ ही एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद दोनों इंस्पेक्टरों ने अमित को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को हर महीने रुपये देने के लिए कहा।