कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे, किसान के भैंस की मौत
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव स्थित एक ही परिवार की दो महिलाएं आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलसने से हालत गम्भीर है। जानकारी अनुसार 25 वर्षीय रीता पत्नी रामबृक्ष, 20 वर्षीय रीता पत्नी राहुल देवरानी जेठानी अचानक आई बरसात से बचने के लिए अपने कच्चे मकान के ओसरिये में साथ में बैठी थी। तभी आसमान में तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली तड़की। जिसकी चपेट में आने से दोनों महिलाएं झुलसकर जमीन पर गिर पड़ी।
परिजनों ने आनन फानन में 108 एम्बुलेंस से पीएचसी पर लेकर पहुँचे, जहाँ इलाज चल रहा है। वहीं लालगंज संवाददाता के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा राजा गांव में दोपहर बारह बजे बच्चे घर के सामने खेल रहे थे। जब बच्चे खेलने में मशगूल थे तो उसी समय आकाश में तेज चमक गड़गड़ाहट शुरू हुई और आकाशीय बिजली घर के बारजे पर गिर गई। जिससे एक किशोर घायल हो गया।
बस्तरा गांव निवासी भरतलाल तिवारी का पुत्र देवराज 11 वर्ष घर के बाहर खेल रहा था।इसी दौरान एकाएक तेज चमक गरज के साथ बरसात शुरू हो गई। बादलों के गड़गड़ाहट के बीच बच्चे घर के अंदर जाने लगे। जैसे ही देवराज घर के अंदर कदम रखा तो उसी समय आकाशीय बिजली बारजे पर गिर गई। जिससे वह घायल हो गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले गए। वहीं छत के बारजे में भी दरार आ गई है।
ड्रमण्डगंज संवाददाता के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव निवासी नागेंद्र कुमार (35) गुरुवार की शाम अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे कि उसी दौरान गरज चमक के साथ बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली के गिरने से युवक घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां उपचार चल रहा है।
वहीं दूसरी ओर हलिया थाना क्षेत्र के ही बरी गांव निवासी बंधु कोल की भैंस बरी गांव के पहाड़ी बंधी पर पानी में तैर रही थी। तभी चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों ने मौके पर पहुंचे तो भैंस मर चुकी थी।