कारागार में निरीक्षण को पहुंचे जिला जज सीसीटीवी कैमरा खबरा देख भड़के, लगाई फटकार

किचन की दुर्व्यवस्था को लेकर भी खफा हुए जज  

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण मंगलवार को जिला जज राघवेन्द्र, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, सीजेएम सुनील कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज ने सबसे पहले कारागार चिकित्सालय मे भर्ती कैदियों से बीमारियों के सम्बन्ध में पूछा तथा अस्पताल में दवा की उपलव्धता, सेनेटाइजेशन एवं कैदियों का कोविड-19 की जांच के संबंध मे जानकारी ली।


उन्होंने सभी को प्रत्येक दशा मे मास्क का प्रयोग करने की सलाह दीं। जेल मे ही एक विकलांग कैदी ने अपने कटे पैर में आर्टिफिशियल पैर लगवाने की गुहार लगाई जिस पर जिला जज ने जेल अधीक्षक से इस सम्बन्ध मे जानकारी ली। जिला जज ने हवालात, कार्यालय के स्टाक रजिस्टर का भी जांच किए। जिला जज से कैदियों ने मुलाकात कराने की बात कही। जिस पर विभागीय अधिकारी ने   बताया कि आदेश आते ही मुलाकात की कार्यवाही की जायेगीं। कारागार में रसोई घर का निरीक्षण कर भोजन के मेन्यू की जानकारी ली।



जिला जज ने प्रत्येक दिन के मेन्यू को रजिस्टर मे दर्ज करने का निर्देश दिया। किचन में सब्जी एवं दाल की गुणवत्ता ठीक न होेने पर किचन प्रभारी के प्रति नाराजगी व्यक्त किए। वहीं डीएम ने जेल के अन्दर बिल्डिग, दीवार तथा चहार दीवारी के खराब स्थिति को देखते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि इसे लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता से सर्वे कराएं। 


पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा मे मोबाइल का प्रवेश न होने पाये इस हेतु रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जाये। जिला जेल मे लगे कई सीसी कैमरा खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल इसे ठीक कराने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपी नाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, जेल अधीक्षक, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार