जम्मू कश्मीर के पूंछ में ड्यूटी पर तैनात चंदौली का लाल हुआ शहीद, परिवार में कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के पूराचेता दूबेपुर गांव निवासी कुलदीप कुमार मौर्या 40 वर्ष की जम्मू कश्मीर के पूँछ में शहीद होने की खबर आ रही है। इस बात की जानकारी कुलदीप मौर्य के परिवार को उनके साथ के किसी साथी जवान ने दी है हालांकि अभी जिला प्रशासन के तरफ इस बात की पुष्टि नही की गई है। लेकिन कुलदीप मौर्य के पैतृक गांव पुराचेता दूबेपुर में उनके परिजनो को उनके शहीद होने की सूचना आज रविवार को प्राप्त हुई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह तकरीबन 9.30 बजे कुलदीप मौर्य की पत्नी पर उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही कुलदीप मौर्य के परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। इस सूचना से उनके गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। प्राप्त सूचना के अनुसार कुलदीप मौर्य आर्मी में सूबेदार के पद पर नियुक्त थे और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के पूँछ में नौकरी कर रहे थे। उनकी मौत कैसे हुई है। इस बात की अभी कोई पुष्ट वजह का पता नही चल पा रहा है उनके परिजनों को ये बताया गया है कि उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनके मौत होने के कारण का पता चल पाएगा। उधर दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा घटना की कोई जानकारी उनके पास नही होने की बात कही जा रही है।
शहीद के परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
धानापुर क्षेत्र के पुराचेता दूबेपुर के शहीद हुये जवान की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी सहित उनका पूरा परिवार इस खबर को सुनते ही रोने बिलखने लगा। कुलदीप मौर्य की मौत की सूचना से उनके पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।