जमीन पैमाइश के लिए लेखपाल मांग रहे थे 10 हजार, परेशान होकर दो बच्चों के साथ टंकी पर चढ़ी महिला, महकमे में हड़कंप

बच्चों के साथ महिला को टंकी पर चढ़ने की सूचना से मचा हड़कंप


लेखपाल पर महिला ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप


(Demo Pic)


जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज/भदोही। ज्ञानपुर क्षेत्र के जिला मुख्यालय कार्यालय के पास लेखपाल से परेशान होकर गोपीगंज क्षेत्र के गिराई की एक महिला दो बच्चों के साथ पानी टंकी पर चढ़ कर टंकी से कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। महिला के चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस कर्मी व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच कर महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतारा। 


बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट के पास बनी पानी टंकी पर गोपीगंज क्षेत्र के गिराई गांव निवासी मन्नी देवी अपनी बेटी और बेटा के साथ जमीन हड़पने के मामले को लेकर टंकी पर चढ़ गई और कूदकर जान देने की बात कहने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही ज्ञानपुर कोतवाल व सदर तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देकर महिला को पानी टँकी से उतारा। 



(गोपीगंज क्षेत्र के गिराई में महिला की जमीन की नाप जोख कराते तहसीलदार)


महिला को लेकर सदर तहसीलदार देवेंद्र यादव गोपीगंज थाने से मय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पैमाईश कराकर महिला को संतुष्ट कराकर मामले को शांत कराया। बताते चलें कि महिला ने कहा कि चार माह से मैं बराबर तहसील का चक्कर काटती रही, मगर हमारी कोई सुनवाई नही हुई। मन्नी देवी ने आरोप लगाया कि इसी पैमाईश का लेखपाल हमसे दस हजार रुपये की मांग कर रहा था। इस मामले में एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा की इसकी जाँच कराकर कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार