ICMR के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, भारत में मई के शुरूआत में ही 64 लाख हो गये थे कोरोना संक्रमित


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा किए गए पहले राष्ट्रीय सीरो सर्वे (National sero survey) में चौंकाने वाला निष्कर्ष सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मई 2020 की शुरुआत में ही 0.73 फीसदी व्यस्क यानी करीब 64 लाख लोग कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आ गये थे। आईसीएमआर ने यह सर्वे 11 मई 2020 से चार जून 2020 के बीच किया गया।


सर्वे के दौरान पूरे देश से 28,000 लोागें के रक्त के नमूनों की ‘कोविड कवच एलिसा’ किट का इस्तेमाल कर इम्युनोग्लोबिन-जी एंटीबॉडी की जांच की गई। जिसमें सबसे अधिक 43.3 प्रतिशत, 18 से 45 आयुवर्ग में रोगप्रतिरोधी क्षमता (antybody) पाया गया। इसके बाद 46 से 60 वर्ष के 39.5 प्रतिशत लोगों में और 60 से अधिक उम्र वाले 17.2 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी बना।


सर्वे की रिपोर्ट में कहा गया कि ‘इसके निष्कर्ष से भारत में मई 2020 की शुरुआत तक 64,68,388 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने के संकेत मिले हैं।’


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार