गोकशी मामले में एनबीडब्ल्यू वारंट, नोटिस चस्पा
बिजनौर में गोकशी के मामले में फरार चल रहे किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन व अन्य चार साथियों के घरों पर पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंट के नोटिस चस्पा किए हैं। गोकशी के दौरान चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे जबकि पुलिस ने 6 अभियुक्तों को अवैध हथियार सहित गोकशी करने के तमाम उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने फरार चल रहे चारों आरोपियों के घरों पर NBW नोटिस चस्पा कर दिए हैं।
दरअसल बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के वर्तमान नगर पालिका परिषद चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घेर में अवैध रूप से गोकशी चल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही करते हुए मौके से गाय के अवशेष अवैध हथियार सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि चेयरमैन सहित चार अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए थे। इसी कड़ी में बिजनौर पुलिस ने कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट लेकर फरार चल रहे चारों अभियुक्तों के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं। सीओ नजीबाबाद प्रवीण कुमार ने बताया कि किरतपुर नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान सहित चार अभियुक्त फरार हो गए थे जिनके घरों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं।