घर के अंदर शिक्षामित्र का चारपाई से बंधा मिला शव, मचा कोहराम

पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

जनसंदेश न्यूज
अदलहाट/मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में शिक्षामित्र विजय लक्ष्मी 46 वर्ष की रात में हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लग गई। 


घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में शिक्षामित्र विजय लक्ष्मी 46 वर्ष की रात में हत्या कर दी गई। जिसका चारपाई पर हाथ, पैर कपड़े से बांध दिया गया था और गर्दन को भी कपड़े से कस दिया गया था। घर में सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। मृतका की लड़की अनुष्का रंजन बनारस में रहकर तैयारी करती हैं। मामले की जानकारी के बाद जब वह करीब 11 बजे घर आई तो अन्दर से गेट बन्द था। 


बाउन्ड्री डाककर अन्दर घर में गई तो देखी, उसकी मां को चारपाई से बांधा गया है, जो मर चुकी थी। इनके पति चन्द्रशेखर जिगना में लेखपाल हैं। इनका एक लड़का विरेश आनन्द लखनऊ से बीटेक करके तैयारी कर रहा है। अनुष्का रंजन बीएससी करती हैं, छोटा लड़का अर्पित आनन्द भी अनुष्का के साथ रहकर पढाई करता है। चारपाई में हाथ, पैर बांध दिए थे। महिला का गर्दन कपड़े से कस दिया गया था, जिसके नाक और मुंह से ब्लड आ रहा था। 


घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही में लग गई। थाना प्रभारी अदलहाट ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो