गांव में दिखा आठ फीट लंबा अजगर, दहशत



जनसंदेश न्यूज़
सैदाबाद/प्रयागराज। क्षेत्र के धोकरी गांव में बीते शनिवार की रात आठ फिट लंबा अजगर मिलने से ग्रामीण सहम गये। सूचना पर मौके पर पहुचे वन विभाग के अधिकारियों ने अजगर को अपने कब्जे में ले लिया है। 


क्षेत्र के कई गांवों में लगातार बीते कई सालों से लगातार अजगर मिल रहे है। पूर्व में अजगरों का ठिकाना कक्षार था, लेकिन गंगा नदी के कटान के कारण उनके रहने के स्थान नही बचे है। अजगर रिहायशी इलाको में घुस रहे है। धोकरी गांव में बीते शनिवार की रात मंगल सिंह के घर के बगल में अजगर टहल रहा था। अजगर को देखकर उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण जुट गये। लोगों की पदचाप को भांपकर वह पानी में कूद गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी अजगर को अपने साथ ले गये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार