गाजीपुर के काशिमाबाद से गायब था युवक, तालाब में मिली लाश, परिजनों में कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
कासिमाबाद/गाजीपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कटयां लहंग के एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया।
कटयां गांव के निवासी नरायन वर्मा के छोटे पुत्र संदीप वर्मा (20) एक दिन पहले घर से निकला था। रात को घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग उसे खोजने निकल गये। उन्होंने काफी रात तक तलाश किया। लेकिन कहीं पता नहीं चला। सोमवार को सुबह ग्रामसभा जगदीशपुर के पोखरे में कुछ बच्चों ने उसकी शव को देखा तो स्थानीय लोगों को बताया।
पोखरे मे लाश मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। यह खबर आग की तरह फैल गयी। सूचना मिलने पर परिवार वाले रोते बिलखते वहां पहुँचे वें अपने लड़के को सीधा साधा बताया। और हत्या की आशंका जाहिर की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।