दो गोलीकांड से सहमा जनपद, एक को पत्नी के सामने मारी गोली, दूसरा पेशी में जाने के दौरान हुआ बदमाशों की गोली का शिकार


जनसंदेश न्यूज़
बलिया। तमाम प्रयासों के बाद भी जिले में कानून व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट रही। आये दिन हत्या, लूट, गोलीबारी से आम जनमानस में भय का माहौल है। जिले में अभी कुछ दिन पूर्व ही टीवी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं सोमवार को एक बार फिर दो अलग-अलग जगहों पर हुई गोलीबारी की घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये। गोलीबार की एक घटना में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।


पहली घटना हल्दी थाना क्षेत्र की है। जहां जवहीं गांव में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे दारोगा यादव ने पट्टीदार शिवजी यादव उर्फ सिपाही यादव (45) को उसके दरवाजे के पास पत्नी के सामने ही गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


दूसरी घटना बैरिया की है। जहां तहसील अन्तर्गत भूमि विवाद मामले में सोमवार को सुनवाई के लिए तहसीलदार कार्यालय में बाइक से जा रहे चंदन सिंह (30) पुत्र चंद्र भूषण सिंह निवासी पश्चिम टोला थाना बैरिया को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली चंदन के पेट में दाहिने तरफ लगी है। स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले सदर अस्पताल फिर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार