दिवंगत चेयरमैन के बेटे ने डीएम-एसपी से की मेडविन हॉस्पिटल की शिकायत, धन उगाही व इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
डीएम-एसपी ने मिलकर परिजनों को बंधाया ढ़ांढ़स
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। दिवंगत चेयरमैन अशोक बागी के आवास पर शनिवार को दिनभर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व शुभचिंतकों आना-जाना लगा रहा। हर कोई चेयरमैन के असमय मौत पर आहत नजर आया। शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल चेयरमैन के आवास पर पहुंच कर चेयरमैन परिजनों को सात्वंना दी।
इस मौके पर चेयरमैन पुत्र प्रीतम जायसवाल ने वाराणसी के मेडविन हॉस्पिटल पर धन उगाही और इलाज में लापरवाही के गंभीर आरोप भी लगाये। जिसपर जिलाधिकारी मामले में संज्ञान लिये जाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी व एसपी ने चेयरमैन परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष ना सिर्फ एक अच्छे नेता बल्कि एक जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान भी थे, उन्होंने अपने कार्यों से जनता के दिलों में जगह बनाई ही और अपने व्यवहार से अधिकारियों के बीच भी एक अमिट छाप छोड़ी। उनके जाने से निश्चित रूप से ना सिर्फ आपके परिवार का बल्कि पूरे समाज की अपूर्णनीय क्षति हुई है।
जनप्रतिनिधि भी पहुंचे
दिवंगत चेयरमैन के आवास पर शनिवार को जहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह, श्याम जी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू, सपा नेता मुश्ताक अहमद सहित अन्य कई लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
नगर के विकास में हर मोर्चे सभासदों के साथ रहे चेयरमैन
सभासदों ने चेयरमैन को दी श्रध्दाजंलि
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक बागी के असामयिक मौत के बाद शनिवार को नपं कार्यालय में शोकसभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर समस्त सभासद सहित नगर पंचायत कर्मियों ने नम आंखों से दिवंगत चेयरमैन को श्रध्दाजंलि अर्पित की।
इस मौके पर सभासदों का कहना था कि नगर पंचायत अध्यक्ष के असामयिक मौत से नगर व कार्यालय में एक सूनापन आ गया है। जिसे भर पाना काफी मुश्किल काम है। नगर के हर विकास कार्यों में सभासदों के साथ हर मोर्चे पर साथ रहने वाले स्वर्गीय अशोक बागी नगर की बेहतरी के लिए काफी कार्य किया। इसके साथ ही साथ ही कार्यालय में भी कई व्यवस्थाओं में सुधार कर एक नजीर पेश की। उनके असमय मौत से सभी सभासद आहत है।
इस मौके पर जिला योजना समित सदस्य व सभासद मीना विश्वकर्मा, गीता सोनकर, उर्मिला देवी, सुधा शर्मा, वैभव मिश्रा, अनिल केशरी, राजेश चौहान, अमरदीप मोदनवाल, शाहनवाज खान, मनोज कुमार, संदीप मौर्या, एकराम, गुलाब मौर्या सहित विजय विश्वकर्मा, रामबाबू सोनकर, उमेश शर्मा, राजकुमार गुप्ता व अन्य नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।