छुट्टा पशुओं से टकराई बाइक, पुलिसकर्मी हुआ दुर्घटना का शिकार



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के पास शाम 7 बजे अंबेडकर नगर की तरफ से आ रहे पल्सर बाइक सवार व्यक्ति की छुट्टा पशुओं से टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंच गयी। जेब से मिले आईडी कार्ड से पता चला कि देवरिया जनपद का रहने वाला व्यक्ति जय प्रकाश यादव पुत्र वंशबहादुर यादव फैजाबाद, अयोध्या में पुलिस पद पर तैनात है। साथ मंे एक अन्य व्यक्ति जो पलसर बाइक पर पीछे बैठा था उसकी पहचान नहीं हो पाई। 


इन दिनों एनएच 233 पर छुट्टा पशुओं का आतंक व्याप्त है। जिससे थाना क्षेत्र के कई गांव के किसान प्रभावित हो रहे हैं, वही सड़क दुर्घटना में भी आये दिन कई लोग घायल होते रहते है। छुट्टा पशु सड़क के बीचों बीच टहलते रहते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है, लेकिन प्रशासन इस बात से बेखबर नजर आता है। मौके पर सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने घायल व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी 100 सैया अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार