चंदौली में खेलते-खेलते कार में पहुंचा मासूम, दरवाजा बंद होने पर दम घुटने से मौत, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। लक्ष्मणगढ़ गांव में एक दो वर्षीय मासूम खेलते-खेलते कार में चला गया। इसी बीच किसी तरह कार का गेट बंद हो गया। जिससे दम घुटने से मासूम की मौत हो गई। मासूम के खोजबीन में परेशान जब परिजन कार के पास गये तो उसमें वह औंधे मुंह पड़ा मिला। मासूम को कार से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
लक्ष्मणगढ़ गांव निवासी लड्डू सिंह का दो वर्षीय पुत्र विक्की दोपहर में घर के बाहर खेल रहा था। घर के पास पड़ोसी की इंडिका कार खड़ी थी। विक्की खेलते-खेलते कार के पास पहुंच गया। संयोग से कार का आधा दरवाजा खुला होने के कारण मासूम उसमें प्रवेश कर गया। इसी बीच किसी तरह कार का दरवाजा बंद हो गया।
इधर जब काफी देर तक मासूम का पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो उठे। वें उसे ढंूढ़ने में लग गये। काफी खोजबीन के बाद जब मासूम का पता नहीं चला तो परिजन थाने में तहरीर देने जा रहे थे। इसी बीच परिवारवालों की नजर पास में खड़ी इंडिया कार पर पड़ी और उसमें झांककर देखा तो विक्की पिछली सीट पर औंधे मुंह गिरा पड़ा था। कार में दम घुटने से मासूम की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था, वहीं परिजनों की हालत देख हर कोई के आंखों में आंसू आ जा रहा था।