चंदौली में चार युवकों पर कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, दो की दर्दनाक मौत, दो झुलसे
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव में गुरूवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में चार युवक आ गये। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने चारों को उठाकर जिला चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम विजय नारायण सिंह ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा दिये जाने की बात कहीं।
विदित हो को गुरूवार की सुबह राजन कुमार (22 वर्ष), अरूण (19 वर्ष), गोविन्द (16 वर्ष) व काजू 19 वर्ष खेत पर गये थे। इसी दौरान बारिश शुरू होगी। चारों ने पास मंे ही स्थिति डीह बाबा के मंदिर में रूक गये। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चारों उसकी जद में आ गए। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने चारों को उठाकर जिला चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने राजन कुमार व काजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं अरूण और गोविन्द का उपचार चल रहा है। इन दोनांे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने पर परिजनों सहित गांव के लोग जिला चिकित्सालय में एकत्रित हो गये। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।
काजू मूल रूप से धनावल गांव का निवासी बताया गया है। वह अपने ननिहाल जसौली में रह रहा था। काजू अपने माता-पिता का एकलौता संतान था।