चंदौली के इस गांव निवासी व्यक्ति की दक्षिण अफ्रीका के फैक्ट्री में आग लगने से मौत
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। दक्षिण अफ्रिका की रिफाइनरी में आग लगने से जिले के कांटा गांव निवासी राजेश सिंह की बीते दिनों मौत हो गई। वे कंपनी में ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। पाइप में आग लगने से झुलसते मजदूरों को बचाने के लिए मशीन बंद करते वक्त ब्वायलर फटने से आग की लपटों से घिर गए। अस्पताल में इलाज के दौरान 28 अगस्त को उनकी मौत हो गई।
कंपनी के जीएम ने फोनकर परिजनों को सूचना दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं जानकारी के बाद गांव में भी मातम छा गया है। राजेश सिंह दक्षिण अफ्रीका के बुरुंडी में बुजुमबुरा नामक रिफाइनरी फैक्ट्री में आपरेटर के पद पर तैनात थे। पिछले दिनों पाइप में आग लग गई। मजदूरों की चीखपुकार सुनकर राजेश मशीन बंद करने के लिए दौड़े।इसी बीच ब्वायलर फट गया और फैक्ट्री में आग की लपटें उठने लगी।राजेश भी आग से गंभीर रूप से झुलस गए।
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 28 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र दिलीप कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विदेश मंत्रालय से मांग किया कि मृतक राजेश सिंह के शव को दक्षिण अफ्रिका से वापस लाकर परिजनों के सिपुर्द किया जाए, ताकि शव का पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार हो सके।