भूमाफिया सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा की कुर्क होगी कारोड़ों की सम्पत्ति, डीएम के आदेश पर चिन्हित हुई 12 सम्पत्तियां
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा की अपराध से अर्जित कोरोड़ों की सम्पत्ति जब्त करने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है। उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने मंगलवार को दिया। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि चिन्हित की गई बारह सम्पत्तियां है। जिसमें लगभग सौ बीघा जमीन भी शामिल है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के लवायनकला निवासी दिलीप मिश्रा चाका ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख थे और सपा पार्टी से इनका सम्बन्ध है। वर्तमान में आपराधिक मुकदमों के चलते फतेहगढ़ जेल में बन्द है। इनके खिलाफ औद्योगिक थाने समेत शहर के विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्र ने बताया कि गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने दिलीप मिश्रा के अपराध जगत में आने के बाद, कितनी सम्पत्ति अपराध से अर्जित किया है। इसकी जांच की जाय। प्रशासन के द्वारा कुल बारह सम्पत्तियां चिन्हित की गई। जिसमें लवायनकला गांव में मीरजापुर मार्ग पर पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा का तीन मंजिला माकान, इनकी पत्नी अर्चना मिश्रा के नाम करछना के पूरा पाण्डेय गांव में कई बीघा जमीन है।
इसके अतिरिक्त मायादेवी स्मारक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान उनके बेटे के नाम है। लवायन कला गांव में इनके रिस्तेदार राम गोपाल मिश्रा के नाम है। शहर के बेनीगंज निवासी विष्णुदत्त तिवारी के नाम देवरख गांव में कई बीघा जमीन है। सूत्रों की माने तो लगभग 100 बीघा जमीन अपराध जगत से अर्जित की गई है।जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। माफिया दिलीप की चल एवं अचल सम्पत्ति को जब्त करके 18 सितम्बर तक आख्या प्रस्तुत की जाए। एसपी यमुनापार ने बताया कि मंगलवार को आदेश मिला है अब टीमें गठित होने के बाद तत्काल कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।