बीएचयू गेट पर ताली-थाली बजाकर छात्रों का प्रदर्शन, बेरोजगारी पर सरकार को घेरा
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। रोजगार पर बढ़ते हमलों के खिलाफ बीएचयू-लंका चौराहे पर शनिवार को तमाम युवाओं ने ताली-थाली का बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। देश में घटते रोजगार और बढ़ती बेरोजगारी-आत्महत्या को लेकर आंदोलित छात्रों ने राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आंदोलित छात्रों का कहना था कि लंबे समय से देश के अंदर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। ऊपर से रेलवे और अन्य सार्वजानिक उपक्रमों का तेजी ने निजीकरण करने में लगी है। रेलवे जो अकेला 14 लाख युवाओं को रोजगार देता था उसको भी बेचा जा रहा है। हालत ऐसी है की 2017 वाली वैकेंसी भी अभी तक लटका हुआ है। इस लॉकडाउन में करोड़ों लोगों ने नौकरियों से हाथ धो दिया है। ऐसी भयावह स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा किसी तरह का समाधान नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शन का संचालन भगतसिंह छात्र मोर्चा से नीतीश ने किया।