बस-ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में एक मजदूर की मौत, 4 गम्भीर रूप से घायल



जनसंदेश न्यूज़
मीरगंज/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जंघई मछलीशहर मार्ग पर स्थित गोधना पेट्रोल टंकी के सामने ट्रक व बस की टक्कर में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष मीरगंज राजेश कुमार एसआई संदीप शर्मा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए एवं राहत बचाव कार्य करते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गए हैं।


चौकीखुर्द गांव से ग्रामीण एक निजी बस कर विंध्याचल दर्शन करने गए हुए थे। वहां से दर्शन पूजन कर शाम को बस से लौटकर चौकीखुर्द गांव पहुंच। यहां से बस चालक यात्रियों को उतारकर अपने बस को लेकर घर  गोधना जा रहा था कि वह जैसे ही गोधना स्थित पेट्रोल टंकी के सामने पहुंचा सामने एक ट्रैक्टर को देख अनियंत्रित होकर वाहनों में टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर पर बैठे चालक समेत अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 


घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आनन-फानन में किसी ने डायल पुलिस व थानाध्यक्ष मीरगंज राजेश कुमार को सूचना दिया। मामले की जानकारी होते ही तत्काल मौके पर मीरगंज पुलिस पहुंच राहत बचाव कार्य करते हुए एम्बुलेंस से पाच लोगों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछली शहर भेजवाया। जिसमे एक मजदूर रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। बाकी 4 की हालत गम्भीर बताई जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार