बलिया में बवाल: जन आक्रोश की शिकार हुई पुलिस, एएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी चौकी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह कोटवारी मोड़ पर धरना दे रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलिया जिले के रसड़ा कोटवारी मोड़ पर गुरुवार को दिन में साढ़े 11 बजे पुलिस की पिटाई के विरोध में लोग चक्का-जाम कर धरना दे रहे थे। 
इस दौरान पुलिस ने लोगों पर बल प्रयोग का प्रयास किया तो वे भड़क गए। लोगों की ओर से पथराव में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की सूचना है। मौके पर कई थानों की फोर्स भेजी गई है। एएसपी समेत सभी पुलिसकर्मियों का इलाज सीएचसी रसड़ा में चल रहा है। पुलिस ने भी जमकर लाठी भांजी हैं और कई लोगों के चोटिल होने की सूचना आ रही है।


पुलिस की पिटाई से उपजा बवाल
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी चौकी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह कोटवारी मोड़ पर कस्बे के लोग चक्का-जाम कर पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। उनका आरोप था कि दक्षिणी चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार व दीवान राजबलि ने पैसे लेकर पन्ना राजभर (35) पुत्र धोबई को बुरी तरह से पीटा है। उनकी पिटाई से जब पन्ना बेहोश हो गया तो पुलिस उसे रसड़ा सीएचसी ले गई। 
वहां से चिकित्सकों ने बलिया रेफर कर दिया। जब इसकी जानकारी परिवार वालों व आसपास के लोगों को हुई तो भड़क गए और घायल को सामने रख रोड पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने गई पुलिस से लोगों की बहस हुई तो पुलिस ने बल प्रयोग का प्रयास किया। इसके बाद लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक मौके पर जिले के लगभग सभी थानों की फोर्स और पीएसी को बुला लिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार