अतीक अहमद के कार्यालय पर चली योगी सरकार की जेसीबी
लखनऊ। पूर्व सांसद अतीक अहमद के कर्बला स्थित कार्यालय पर रविवार को विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। प्राधिकरण के अधिकारियों ने तीन जेसीबी की मदद से कार्यालय के दो हिस्सों को ध्वस्त करा दिया। अधिकारियों का कहना है कि नक्शे के विपरीत दो हिस्सों में अवैध निर्माण कराया गया था। विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी शत शुक्ला के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम पुलिस फोर्स के साथ कर्बला पहुंची थी। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम करीब चार बजे के बाद तक चलती रही।
सुरक्षा के मद्देनजर कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। विकास प्राधिकरण की टीम इसके पूर्व अतीक अहमद के कॉन्प्लेक्स, मकान समेत पांच अवैध निर्माण को ध्वस्त कर आ चुकी है। विकास प्राधिकरण ने शनिवार को अतीक के भाई पूर्व विधायक अशरफ के साले मो. जैद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित हटवा स्थित तीन मंजिला मकान ध्वस्त करा दिया। इस दौरान पुलिस एवं पीएसी तैनात रही। जोनल अधिकारी शत शुक्ला के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण की टीम शनिवार सुबह साढ़े दस बजे कौशांबी की सीमा से सटे हटवा गांव पहुंच गई।