अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकरायी बाइक ट्रक, युवक की दर्दनाक मौत



जनसन्देश न्यूज 
भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र के घरवनपुर, जाहिदपुर स्थित हाइवे पर खड़ी ट्रक में जा भिड़ने से मर्यादपट्टी निवासी 35 वर्षीय मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर भदोही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि मर्यादपट्टी निवासी प्रिंस जायसवाल रविवार को तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था घरवनपुर जाहिदपु स्थित हाइवे पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने की वजह से बाइक हाइवे पर खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। ट्रक के तेज धक्के से मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गयी। जबकि बाइक चालक प्रिंस गम्भीर रूप से घायल हो गया। 


आनन-फानन में प्रिंस को भदोही के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ पर हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही प्रिंस की सांसे टूट गयी। प्रिंस की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो लड़के हैं। वह चार भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था। मर्यादपट्टी स्थित रजा खां के पेट्रोल पंप के ठीक सामने प्रिंस की किराना की दुकान है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार