अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंचे डीएम, आरटीओ, एआरअीओ सहित 21 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, सभी का कटा वेतन

 निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में रही अफरा-तफरी

जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल बुधवार को पूर्वाह्न 9 बजकर 56 मिनट पर आरटीओ कार्यालय में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित आरआई पुष्पेन्द्र सिंह के द्वारा कार्यालय का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान आरटीओ, एआरटीओ सहित कुल 21 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। 


निरीक्षण के समय उपस्थित रजिस्टर देखने पर ओम प्रकाश सिंह एआरटीओ प्रशासान, रविकान्त शुक्ला एआरअीओ प्रशासन, ओम प्रकाश ंिसंह एआरटीओ प्रवर्तन, आरके विश्वकर्मा प्रशासन के अलावा ओम प्रकाश सिंह आरआईटी, प्रऽाारी सहायक लव कुमार सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, दिनेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ सहायक, ओपी ंिसंह आरआई, सूर्यमणि सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कृष्ण कुमार दूबे वरिष्ठ सहायक, ज्ञान प्रकाश पाठक वरिष्ठ सहायक,विनयपति त्रिपाठी ओबीए, राजेन्द्र प्रसाद सहाय कनिष्ठ लिपिक, लक्ष्मी रतन त्रिपाठी, एवं बबुन्दर पाठक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनपुस्थित पाये गये। 


इसी प्रकार प्राइवेट एजेसिंयों को दिये कार्य करने वालो में धमेन्द्र कुमार मिश्रा, सुपरवाइजर, रवि वर्मा डीईओ, सत्य प्रकाश पाण्डेय डीईओ, समीर सिंह डीईओ तथा विकास दूबे, डी0ई0ओ0 पूर्वाह्न 10 बजेकर 05 मिनट तक कार्यालय नहीं पहुंचे थे। जिन्हे सभी अनुपस्थित को अनुपस्थित मानते हुये जिलाधिकारी द्वारा एक दिन वेतन अदेय करते हुये अवगत कराने का निर्देश दिया। दो होमगार्ड मौके पर पाये गये। 


जानकारी करने पर बताया गया कि तीन होमगार्ड लगाये गये है, जिनमें एक अनुस्थित पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने होम गार्ड कमाण्डेन्ड को अवगत कराने का निर्देश दिया। आर0टी0ओ0 प्रशासन आनन-फानन में कार्यालय पहुॅच कर जिलाधिकारी से मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यालय में स्वयं समय से आने व कर्मचारियों के समय में सुधार लाने का निर्देश दिया। 


इस दौरान जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया। जहां पर सभी रिकार्ड रखा गया है। एक कमरे के पीछे के खिड़की का दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था जिसे तत्काल सही कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय कार्यालय के बाहर एक सफाई कर्मी द्वारा सफाई किया जाता हुआ पाया गया, परन्तु कार्यालय के अन्दर काफी धूल जमा थी। तथा जगह-जगह गन्दगी थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूरे कार्यालय का सफाई कराने का निर्देश दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार