आपरेशन के बाद बेड पर पड़े मरीज ने नर्स से मांगा पानी, पहुंची नर्स तो करने लगा छेड़खानी, ठीक होने पर जायेगा जेल

पुलिस ने कहा मामले में सत्यता मिली तो घर की बजाय जेल जायेगा युवक



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली स्थित एक निजी नर्सिंग होम की नर्स ने अस्पताल में भर्ती मरीज के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और कहा कि मामले में सत्यता पाई गई तो ठीक होने के बाद मरीज घर नहीं बल्कि जेल जायेगा।


सुभाष नगर स्थित अग्रवाल हॉस्पिटल में एक युवक का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है। पीड़िता के अनुसार अस्पताल में युवक ने उससे पानी मांगा तो वह मदद करने की नीयत से पानी लेकर पहुंची। इस दौरान आरोपी मरीज ने उसका हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगा। इस पर जब नर्स ने शोर मचाना शुरू किया तो किसी तरह से मरीज ने उसे छोड़ा। 



जिसके बाद हॉस्पिटल में इसकी जानकारी दी, लेकिन वहां कोई पहल नहीं हुई तो उसने परिजनों को इस बाबत जानकारी दी। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में उस मरीज को मारने के लिए खोजने लगे। इधर इसकी जानकारी हॉस्पिटल में होते ही डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। डाक्टरों ने पुलिस को सूचना देते हुए परिजनों को बताया कि मरीज को मारा पीटा गया तो आपरेशन होने की वजह से उसकी मौत भी हो सकती है। 


इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मरीज के स्वस्थ होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी, जांच में आरोप सही साबित हुए तो उसे घर की जगह जेल भी जाना पड़ सकता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो