आधी रात्रि घर के बाहर दिव्यांग महिला की गला दबाकर हत्या, सनसनी

ओबरा थाना क्षेत्र के  रेणुकापार इलाके के कन्हरा ग्राम पंचायत का मामला

जनसंदेश न्यूज
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कन्हरा के टोला मझौली में बीती रात दो लोगों ने एक दिव्यांग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे जाने के साथ ही दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  


बताया गया कि बीती रात्रि कनहरा निवासी संत कुमारी पुत्री राम दुलारे 30 अपने दो बच्चों कुमारी सीता 10 व सरजू 5 के साथ घर में सोई हुई थी। देर रात लगभग डेढ़ बजे कुमारी सीता लघु शंका हेतु दरवाजा खोल कर घर से बाहर गई। पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही सैफुद्दीन पुत्र इसहाद व बब्बू उर्फ मोहम्मद कलाम पुत्र मोहम्मद शरीफ घर में घुसकर संत कुमारी का गला दबाकर मारने पीटने लगे। इसी दौरान शोरगुल सुनकर बड़ी लड़की सीता बीच बचाव करने लगी। 


बीच बचाव के दौरान सैफुद्दीन व बब्बू सीता का भी गला दबाकर मारने लगे, जिससे वह भी घायल हो गयी। वहीं मौका पाकर सैफुद्दीन व बब्बू संत कुमारी की गला दबाकर हत्या कर मौके से फरार हो गए। उधर हत्या की जानकारी मिलने मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका के भतीजे रामकुमार की तहरीर पर सैफुद्दीन व बब्बू के खिलाफ धारा 452, 302, 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार