आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक कोरोना पॉजीटिव, एबीएसए भी हुए संक्रमित, स्कूल बंद करने की मांग
जनसंदेश न्यूज़
सैदाबाद/प्रयागराज। सैदाबाद के आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक कोरोना पॉजीटिव है। संपर्क मे आने वाले अध्यापकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अध्यापकों ने कोरोना काल में विद्यालयों को बंद करने की मांग की है। क्षेत्र के चकमुज्जमिल, चकसिंकदर, चौदोपारा, सरांयमंसूर, गढ़वा, अमोरा आदि प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक कोरोना पॉजीटिव है। जिनके संपर्क मे आने खंड शिक्षाधिकारी भी पॉजीटिव हो गये है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश ने बताया कि शिक्षकों के हर सुख दुख में खंडशिक्षाधिकारी आगे बढ़कर काम करते है। बीते दिनों वह सभी शिक्षकों से स्कूलों में जाकर मिल रहे थे। जिसके चलते वह भी कोरोना पॉजीटिव हो गये है। खंडशिक्षाधिकारी के संपर्क में आने वाले सभी अध्यापकों से कोरोना की जांच कराने के लिए कहा है।
काम नही तो तनख्वाह नहीं
अध्यापकों ने बताया कि विद्यालयों में कोई काम नही है। उच्चाधिकारियों से कई बार स्कूल बंद करने की मांग की गई। लेकिन उनका कहना है कि यदि काम नही करना है तो घर बैठे आपको तनख्वाह नही दी जायेगी। शिक्षक एक दूसरे के संपर्क मंे आ रहे है, जिससे समस्या बढ़ भी सकती है। स्कूलों को सेनेटाइज भी नही किया गया है। अध्यापका जान हथेली पर रखकर विद्यालयों में आ रहे है।