43 लोग और 6000 गायों की जलसमाधि, जवानों ने एक को बचाया, विश्वभर में शोक की लहर


(DEMO PIC)


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। जापान में 43 चालक दल और 5867 गायों से भरा मालवाहक जहाज समुन्द्र में डूब गया। इस भीषण हादसे में 42 व्यक्तियों का कहीं पता नहीं चला, जबकि जहाज पर सवार सभी गायों की मौत हो गई। वहीं जापानी कोस्ट गार्ड ने जहाज में सवार सिर्फ एक व्यक्ति को बचा लिया। इस भीषण दुर्घटना से विश्वभर में शोक की लहर है। 


गल्फ लाइव स्टॉक-1 नामक जहाज जिसका वजन 11,947 टन था। वह पूर्वी चीन के समुद्र तट से 5867 गायों को लेकर निकला था। अभी वह गल्फ लाइव स्टॉक अमामी ओशिया के किनारे पहुंचा। इसी बीच उस पर मुसीबत के बादल मंडराने लगे। जहाज के कप्तान ने गत रोज संदेश भी दिया था, जब तक जापानी कोस्ट गार्ड के जवान मदद के लिए पहुंचते उसके पहले ही जहाज ने जलसमाधि ले ली।


इसी भीषण दुर्घटना से पूरे विश्वभर में शोक की लहर है। अभी तक दुर्घटना का सही कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन दुरूख की बात है कि जहाज में सवार 5,800 गायों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। विमान में 43 चालक दल के सदस्य थे, लेकिन तटरक्षक बल अभी तक केवल एक को बचाने में सफल रहे। चालक दल के सदस्यों को ढूंढ़ने के लिए एक जापानी नौसेना का विमान पीसी-3 गश्त कर रहा है।


इस जहाज में 38 फिलिपाइन्स, दो न्यूजीलैंड और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। अन्य कर्मचारियों की तलाश जारी है। ऑपरेशन में 5 विमान और बचाव दल के 5 प्रशिक्षित सदस्य शामिल हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार