प्रसिद्ध शिक्षण संस्था बिजनौर इंटर कॉलेज की दयनीय हालत
बिजनौर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्था बिजनौर इंटर कॉलेज बिजनौर की दयनीय हालत और ठप हुई शिक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह ने कालिज की बदहाली पर अफसोस जाहिर किया। इस मौके पर मौजूद कॉलेज के पूर्व प्रबंधक ने पूर्व सांसद के सामने कॉलेज पर हो रहे अवैध कब्जे का मुद्दा भी रखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि कॉलेज की आराजी पर कुछ भूमाफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं। जिस पर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह ने इस मामले मे उच्च अधिकारियों से मुलाकात करने और भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाने करने का आश्वासन दिया। दरअसल बिजनौर इंटर कॉलेज बिजनौर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद यहां की शिक्षा व्यवस्था बेहतर नहीं हो पाई है। इसके बाद कुंवर भारतेंद्र सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक से भी मिले और उन्हें बिजनौर इंटर कॉलेज बिजनौर की स्थिति से अवगत कराया। पिछले कई दिनों से बिजनौर इंटर कॉलेज बिजनौर की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे हैं कब्जे की चर्चाओं के बीच स्कूल प्रशासन द्वारा मोहल्ला चाहशीरी निवासी नफीस अहमद और उनके दामाद शमीम अहमद को भूमाफिया बताकर प्र...