विहिंसे के अध्यक्ष को न्याय दिलाने की मांग, सौंपा पत्रक, राष्ट्रीय सचिव बोले, नहीं मिला न्याय तो कर लूंगा आत्मदाह!

राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक से मिले लोग

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। नेपाली युवक द्वारा सिर मुंडवाकर जय श्रीराम के नारे लगाने के मामले में बुधवार को विश्व हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में उचित जांच कर संगठन के अध्यक्ष अरुण पाठक को न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही भेलूपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाया। 
बता दें, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में दिग्विजय चौबे ने मुंडल मामले की पूरी सच्चाई के साथ आरोपी युवक धर्मेंद्र सिंह के बारे में जानकारी दी। कहा कि इस मामले में आरोपी पुलिस के सामने है तो बेवजह कार्रवाई क्यों? उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में भेलूपुर सीओ की कार्यप्रणाली काफी संदिग्ध है। वें किसी राजनीतिक व्यक्ति की शह पर एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं।
विहिंसे के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि माननीय न्यायालय जैसे फैसला अब पुलिस ही करने लगी है। इस मामले में पुलिस ने संगठन के अध्यक्ष को फरार और अपराधी घोषित कर दिया। दिग्विजय चौबे ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं राज्यपाल भवन के सामने आत्मदाह कर लूंगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार