स्वर्ण व्यापारी का आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हुआ बाइक सवार बदमाश
जनसंदेश न्यूज
बरौत/प्रयागराज। हड़िया थाना क्षेत्र के बालापुर माधोपुर निवासी कपूरचंद स्वर्णकार पुत्र मोतीलाल जो आभूषण विक्रेता है। बुधवार शाम वह घर से साइकिल से रोही भदोही के लिए जा रहा था। जैसे ही अकोढ़ा गांव के समीप मुसहर बस्ती तालाब के पास पहुंचा ही था कि सड़क के किनारे पटरी पर साइकिल खड़ी कर लघुशंका करने लगा।
रोही की तरफ से पल्सर पर तीन बदमाश सवार होकर पहुंचे और साइकिल में आभूषण से भरे बैग को निकालने लगे। इतने में जब स्वर्णकार व्यवसाई ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट कर सड़क पर गिरा दिया और आभूषण से भरे बैग को लेकर तीनों बदमाश पल्सर से रोही की तरफ फरार हो गए।
सूचना पर इमामगंज चौकी हड़िया कोतवाल मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। हण्डिया पुलिस ने बॉर्डर का मामला होने पर ऊंज थाना अंतर्गत घटना होने पर मामला ऊंज थाना के द्वारा जांच शुरू कर दी गई। वहीं स्वर्णकार ने बताया कि बैग में 6 ग्राम सोना 600 ग्राम चांदी व अन्य चीजें थी। वही आभूषण व्यवसाई ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाल हंडिया शमशेर सिंह ने बताया कि घटना ऊज थाना के अंतर्गत आता है।