स्वप्न हुआ साकार...जहां जन्म लिए श्रीराम, राज्यमंत्री ने ट्वीट कर जताई खुशी, जलाये दीप


जनसंदेश न्यूज़
बलिया। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के भूमि पूजन पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘स्वप्न हुआ साकार... जहां जन्म लिए श्री राम, वहीं मोदी ने किए शिलापूजन’। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही भूमि पूजन शुरू किया, मंत्री श्री शुक्ल ने एक और ट्वीट किया, ‘भूमि पूजन प्रारंभ जहां हुआ श्री राम का जन्म’। इस प्रकार भूमि पूजन की पूर्व संध्या से लेकर 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन तक वे ट्वीट के जरिए खुशियां बांटते रहे।
राज्यमंत्री ने बातचीत में बताया कि यह हमारी पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक मौका है। सिर्फ मौका ही नहीं, बल्कि हम सबका यह सौभाग्य भी है कि हमारे जीवन में ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। वर्षों लंबी लड़ाई के बाद आज भूमि पूजन का कार्यक्रम देखना काफी सुखद क्षण रहा। निसंकोच इसके निर्माण में अनेक बाधाएं आई। बहुत सारे लोगों का त्याग बलिदान देखने को मिला। लेकिन हर बाधा को पार करते हुए सबके त्याग और बलिदान के बल पर ही आज यह शानदार और गौरवान्वित करने वाला मौका आया है। इससे पहले भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर भी मंत्री श्री शुक्ल ने ट्वीट के जरिए खुद की उत्सुकता को जाहिर किया था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार