सुनसान गली में घर जा रही महिला को अकेला देख युवक करने लगा अश्लील हरकतें, फिर.......
जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। घर से सामान लेने जा रही महिला को रास्ते में एक युवक पकड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सरायख्वाजा निवासनीय एक महिला का आरोप है कि वह सामान लेने गांव के ही एक महिला के घर जा रही थी। आरोप है कि गली में सुनसान देख कर एक युवक उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीडित महिला ने मऊआइमा थाने में मनबोध उर्फ बुझई पुत्र चिखुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।