सुजीत सिंह बेलवा समेत पांच पर गैंगस्टर,बेलवा पर हत्या, हत्या के प्रयास,रंगदारी और आर्म्स एक्ट में तीन दर्जन मुकदमें 



 -हाल ही में प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की रंगदारी मांगने में हुई है गिरफ्तारी
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी के लगभग तीन दर्जन मामले में आरोपित सुजीत सिंह बेलवा पर नकेल कसने की तैयारी पुलिस प्रशासन ने कर दी है। शुक्रवार को बेलवा समेत पांच के खिलाफ गैंस्टर में मुकदमा दर्ज किया गया। सुजीत सिंह बेलवा को रंगदारी के मामले में हाल ही में शिवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसी मामले में पीड़ित पक्ष ने एक और मुकदमा कैंट थाने में बेलवा के खिलाफ दर्ज कराया था जिसमें मुकदमा वापस लेने और रंगदारी देने की बात जेल से कही गई थी।
अपराध और अपराधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार के निर्देश पर हो रही इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जहां माफियाओं में हड़कंप मचा है वहीं छूटभैये दुबकर जान बचाने में लगे है। बेलवा पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई है। जल्द ही अपराध से अर्जीत संपत्ति को जिला प्रशासन कुर्क सीज के साथ ही जप्त की जायेगी।  
शिवपुर निवासी एक बिल्डर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में निरुद्ध सुजीत सिंह बेलवा व उससे सम्बद्ध रखने वाले बेलवा निवासी अमित सिंह उर्फ विवेक सिंह,विनीत सिंह उर्फ अभिषेक सिंह, प्रिंस उर्फ अश्वनी सिंह व प्रांशु उर्फ अंकित सिंह के खिलाफ विभिन्न मामलों में लिप्तता पाए गई। वर्तमान में सुजीत सिंह बेलवा जेल में बन्द है इसके अन्य साथी बाहर है जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।



बेलवा पर पांच हत्या का आरोप
जिला जेल में निरूद्ध सुजीत सिंह बेलवा पांच हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज है। चार से ज्यादा हत्या के प्रयास वहीं रंगदारी, आर्म एक्ट, मादक पादार्थ की तस्करी  समेत कुल 30 मुकदमें विभिन्न थानों में पंजीकृत है। हत्या के मामले में बेलवा के खिलाफ चोलापुर,लाइन बाजार, बड़ागांव और फूलपुर में पांच मामले दर्ज है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार