सुहाने हुए मौसम का आनंद उठाने बनारस में मां गंगा के घाटों पर जुटे युवा
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। एक तरफ योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म तो दूसरी तरफ भोलनाथ की नगरी काशी में होती मूसलाधार बारिश के बाद जब मौसम सुहाना हुआ तो बनारस के युवा अपने आप को रोक नहीं पाये और चल दिये मां गंगा की गोद में मस्ती करने।
इस तरफ लगातार हो रही बारिश का जहां युवाओं ने खूब आनंद लिया तो वहीं दूसरी तरफ मां गंगा की कल-कल करती धाराओं के बीच खूब मस्ती भी की। देखिएं फोटो....