श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास हुए कोरोना संक्रमित, भूमि पूजन में हुए थे शामिल


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना पॉजीटिव आई है। महंत जी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि बीते 5 अगस्त को राम जन्मभूमि भूमि पूजन के दौरान महंत नृत्यगोपाल दास भी शामिल हुए थे। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए थे। हालांकि इस दौरान पीएम और सीएम ने अपने चेहरे से मॉस्क नहीं उतारा था, इसलिए उन लोगों के संक्रमित होने की संभावना न के बराबर है।


सूचना के मुताबिक गुरुवार सुबह हल्का बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी खबर जैसे ही फैली तो लखनऊ से दिल्ली तक खलबली मच गई।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा प्रशासन से महंत के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उपचार में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बाद में महंत को एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल भेज दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार