शौचालय निर्माण को लेकर दबंगों ने महिला ग्राम प्रधान और दिव्यांग पुत्र को पीटा, आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा



जनसंदेश न्यूज 
मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित हरिहरपुर ग्राम प्रधान व दिव्यांग प्रधान पुत्र पर दबंगो ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल प्रधान ने गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दबंगो की तलाश में जुट गई है। 
बिरनो ब्लाक के हरिहरपुर ग्राम पंचायत के जुझारपुर हरिजन बस्ती में सड़क से सटे गांव के हरिकेश राम अपना शौचालय बनवा रहा था। गांव के कुछ लोग ग्राम प्रधान के पास शिकायत किए की हरिकेश राम को कह दीजिए की सड़क मार्ग से थोड़ा हटाकर शौचालय बनवाएं। ग्राम प्रधान शिकायतकर्ता की बात को लेकर हरिकेश को मना कर दिया। लेकिन वह प्रधान की बात न मानकर अपनी मनमानी करने में लगा हुआ था। 


इस बात से नाराज दबंगो ने प्रधान को ही सबक सिखाने का मन बना लिया।  बुधवार की शाम ग्राम प्रधान मुन्नी देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान गांव के आधा दर्जन की संख्या में लोग गोलबंदी करके दरवाजे पर पहुंच कर प्रधान के ही ऊपर आरोप लगाया कि आपके कहने पर ही वह शौचालय निर्माण कर रहा प्रधान के इंकार करने पर उक्त लोग गाली गुप्ता देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रधान के उपर लात घुसों व लाठी डण्डे से हमला कर दिया। 


वहीं बीच बचाव कर रहे दिव्यांग प्रधान पुत्र जितेन्द कन्नौजिया को भी बुरी तरह मारपीट कर फरार हो गए। ग्राम प्रधान ने बुधवार की देर शाम पुलिस को मौखिक सूचना दी। गुरूवार को थाने पहुँच कर 6 नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इस सबंध में थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने गांव के रोहित यादव, जितेन्द्र यादव, लड्डू राम, प्रमोद राम, अशोक राम, मुकेश राम के खिलाफ तहरीर दी है। इस मामले की छानबीन की जा रही आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार