शहाबगंज में फांसी पर लटके मिले विवाहिता के शव को लेकर भाई का गंभीर आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा
भाई ने पति सहित सास और देवर पर लगाया दहेज हत्या का मुकदमा
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/भदोही। भटरौल गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता के फांसी के फंदे पर झूल कर हुई मौत के मामले में मृतका के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
रोहनिया थाने के टढ़िया गांव निवासी रामजी मौर्य ने अपनी बहन चन्दा 22 वर्ष की शादी तीन वर्ष पुर भटरौल गांव निवासी धर्मबीर मौर्य के साथ किया था।रामजी मौर्य ने आरोप लगाया की ससुराल पक्ष के पति, सास व देवर द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इन्हीं लोगों ने मेरी बहन ने को मार डाला। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तियरा गांव के पास शुक्रवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। वही थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया की दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज कर अगली कार्यवाही की जा रही है।