संगम नगरी में सड़क किनारे बंधे 11 गायों पर हमला, आंख निकाल, पैर काटे, मचा हड़कंप


जनसंदेश न्यूज़
मांडा/प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपूरेपुर ग्राम पंचायत धनावल में 11 गायों पर धारदार हथियार से हमला कर आंख निकाल व पैर काटकर अराजक तत्वों ने अधमरा कर दिए। आपको बताते चलें कि 3 जानवरों के आंख और पैर काट दिया गया है, दो पशुओं की ऐसी स्थिति बनी हुई है कि किस वक्त शरीर से  प्राण निकल जाए। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे पशुओं को बांधा गया था। जहां पर लगभग 50 गायें बंधी हुई थी, लेकिन कुछ ही लोगों के पशुओं को काटा गया जबकि पास में बंधे पशुओं को छुआ भी नहीं गया है। 
सवाल यह उठता है एक तरफ सरकार और संविधान दोनों गायों की रक्षा की बात करते हैं। दूसरी तरफ उन्हीं की हत्या करने की साजिश रची जाती है। लोग काफी डरे सहमे है। उनसे बात करने पर पता चलता है कि आज पशुओं पर हमला किया जा रहा है। कल हम लोगों के बच्चे हमारा परिवार भी सुरक्षित नहीं है। पुलिस इस पर कार्यवाही करें। जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए। पीड़ित जन मल्लू पुत्र स्वर्गीय राम नाथ, सत्य प्रकाश पुत्र सभाजीत और रामनरेश दिनेश पुत्र खखन्दु, सुरेश पुत्र नंघु आदि जनों के पशुओं पर प्राणघातक हमला किया गया है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार