समाजसेवी मलखान सिंह की पुण्य तिथि पर उनके बेटे ने 500 गरीबों को भोजन का पैकेट किया वितरित
जनसंदेश न्यूज़
चौबेपुर/वाराणसी। कैथी गांव निवासी समाजसेवी मलखान सिंह की पुण्य तिथि बुधवार को मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके इकलौते बेटे भाजयुमो काशी क्षेत्र के मंत्री मंजीत सिंह ने पांच सौ गरीबों को भोजन के पैकेट बांटे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिता जी के आदर्शों पर चलना ही मेरे लिए उनके प्रति सच्ची श्रध्दाजंलि है, पिता जी ने हमेशा से दीन-दुखियों व गरीबों की सेवा के साथ ही समाज के वंचित तबके तक मदद पहुंचाने की सीख दी है, उनकी दी हुई सीख हमें जीवन के मार्ग पर सतत आगे बढ़ाती रहती है और समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन भी करती है। आज पिता के पुण्यतिथि के इस अवसर गरीब लोगों के बीच भोजन वितरित कर आत्मिक शांति की अनुभूति हो रही है।
इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में अजगरा विधानसभा के सांसद विद्युत प्रतिनिधि जय प्रकाश पांडेय, राणा सिंह, अजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रियांशु मिश्रा, सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे।